शिवनगरी काशी में शुरू हुआ वर्चुअल ‘स्कूल ऑफ राम’, जन-जन तक पहुंचेगा रामायण संदेश

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 02:49 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर दुनिया भर के राम भक्तों में उत्साह चरम पर है। देश का माहौल राममय हो गया है। वहीं शिवनगरी वाराणसी में प्रभु श्रीराम के जीवन आदर्शों के बारे में जानकारी के लिए काशी में राम के नाम पर पहले वर्चुअल स्कूल का बृहस्पतिवार को शुभारंभ हुआ।

बता दें कि स्कूल ऑफ राम के माध्यम से लोगों को प्रभु श्रीराम के जीवन आदर्शों के बारे में बताया जाएगा। उनके संदेशों को पोस्टर, वीडियो, शॉर्ट फिल्म, ग्राफिक्स की सहायता के प्रचारित-प्रसारित किया जाएगा।

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रोफेसर रजनीश कुमार शुक्ला ने उद्घाटन समारोह में कहा कि प्रभु श्रीराम भारतीय समाज के आदर्श हैं। उनके व्यक्तित्व को सबके सामने लाया जा सके, यह सोचना भी रामकृपा ही है।

वहीं स्कूल आफ राम के संयोजक और बीएचयू छात्र प्रिंस तिवारी ने बताया कि स्कूल ऑफ राम के माध्यम से भगवान राम के जीवन आदर्शों को जन-जन तक लेकर जाएंगे।

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static