मेरठ में रामभद्राचार्य की रामकथा संपन्न... पर भुगतान विवाद ने खड़ा किया नया संकट; टेंट हाउस संचालक ने लगाए 42 लाख की बकाया राशि न चुकाने के आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 05:21 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित भामाशाह पार्क में 8 से 14 सितंबर तक आयोजित हुई स्वामी रामभद्राचार्य की रामकथा धार्मिक माहौल के साथ संपन्न हो गई, लेकिन कथा के समापन के बाद अब आयोजन विवादों के घेरे में आ गया है। आयोजन से जुड़े भुगतान विवाद ने आयोजकों और सेवा प्रदाताओं के बीच तनाव पैदा कर दिया है। कार्यक्रम में टेंट, साउंड, लाइट और डेकोरेशन जैसी व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालने वाली AB क्रिएशन एक्टिविटी के संचालक अनुज अग्रवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें कथा आयोजन के लिए कुल 87 लाख रुपए का अनुबंध मिला था। अनुज के अनुसार, इसमें से केवल कुछ भुगतान ही किया गया है और अभी तक 42 लाख रुपये बकाया हैं।

आरोप- फोन का जवाब नहीं, निवास पर रोका गया
अनुज का कहना है कि उन्होंने कई बार महामंडलेश्वर मां लाडलीनंद सरस्वती जी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह बकाया राशि की मांग को लेकर महामंडलेश्वर जी के निवास स्थल पर पहुंचे, तो वहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और जबरन बाहर निकाल दिया गया।

व्यापार और सुरक्षा पर संकट
अग्रवाल का कहना है कि इस आयोजन के लिए उन्होंने कई सप्लायर्स और कामगारों से सेवाएं लीं, जिनका भुगतान अब उनके सिर पर है। बकाया राशि न मिलने के कारण वह न केवल आर्थिक संकट में हैं, बल्कि मानसिक दबाव और धमकियों का भी सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने ईमानदारी से अपना कार्य पूरा किया, लेकिन अब मैं खुद संकट में फंस गया हूं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static