रामगोविंद चौधरी की UP विधानसभा स्पीकर से अपील- आजम खान के परिवार को दी जाए पैरोल

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 03:09 PM (IST)

लखनऊः यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद ने सपा सांसद आजम खान के संबंध में  विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा राम गोविंद चौधरी ने सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और सपा विधायक तजीन फातमा का जिक्र किया है।

पत्र में राम गोविंद चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष से संरक्षक होने के नाते विधायक तंजीम फातिमा के पैरोल की अपील स्वीकार करने का आग्रह किया है। आगे लिखा कि आजम खान के परिवार को पैरोल दी जाए। ईद के मद्देनजर और आजम खान की तबियत खराब है, साथ ही आजम की पत्नी को फ्रैक्चर भी हो गया है, लिहाजा उन्हें जमानत दी जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static