'आजम खान के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं योगी'

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 01:29 PM (IST)

बलियाः यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि वह सपा सांसद आजम खान के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं।

चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं दिलचस्पी लेकर राजनीतिक प्रतिशोधवश लोगों को उकसा कर आजम खान के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। सपा आजम खान के विरुद्ध प्रताड़ना की कार्रवाई की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ेगी। आजम के विरुद्ध जमीन पर कब्जे का आरोप फर्जी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बने तकरीबन 16 वर्ष हो गए, शिकायत करने वाले अब तक शांत क्यों रहे।

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो गई है। दलित, मुस्लिम और पिछड़े वर्ग के लोगों की हत्या की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। सरकार की शह पर मुस्लिम और यादव वर्ग के लोगों की हत्या की जा रही है। सूबे में अघोषित आपातकाल के हालात हो गए हैं। योगी सरकार भय का वातावरण बना रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static