Ram Mandir: अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचते ही होगा रामनगरी का एहसास, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा रेलवे स्टेशन
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 02:39 PM (IST)
Ram Mandir (संजीव आजाद): रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य अनवरत जारी है। प्रथम तल का करीब 80% कार्य पूरा भी हो चुका है और मकर संक्रांति के आसपास रामलला गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इसी के साथ बड़ी संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या पहुंचने वाले भक्तों के लिए राम नगरी को सजाया और संवारा जा रहा है, इसी के साथ ही अयोध्या में एक स्मार्ट रेलवे स्टेशन का भी निर्माण हो रहा है। तमाम सुविधाओं से लैस अयोध्या रेलवे स्टेशन पूरी तरह से श्री राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा है।
अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का रखा गया विशेष ध्यान
अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण कुछ इस तरह से किया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर उतरते ही यात्रियों को अयोध्या और श्री राम जन्मभूमि मंदिर का एहसास ही नहीं होगा बल्कि उसकी झलक भी दिखाई देने लगेगी। तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि रेलवे स्टेशन का बाहरी ढांचा राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर तैयार कराया जा रहा है। करीब 200 करोड़ की लागत से बन रहे अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को विशेष ध्यान रखा गया है। हालांकि रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं लेकिन भविष्य में इसकी संख्या 6 करने की भी तैयारी है।
केंद्र सरकार वाह कार्यदाई संस्था कुछ इस तरह से तैयारी में जुट गई है कि एक तरफ राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो तो दूसरी तरफ आधुनिक सुविधाओं से लैस अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया जाए, जिससे बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु सुगमता से अयोध्या पहुंच कर राम लला का दर्शन पूजन कर सकें।