रामपुर में जापानी बुखार की वैक्सीन से 11 छात्राओं की हालत बिगड़ी, सीएचसी में कराई गईं भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 11:16 PM (IST)

Rampur News, (रवि शंकर): उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जापानी दिमागी बुखार को लेकर सभी स्कूलों में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं रामपुर में जापानी दिमागी बुखार के टीके लगने के बाद लगभग 11 स्कूल की छात्राओं की हालत बिगड़ गई जिसके बाद तुरंत ही सभी छात्राओं को शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बरहाल इस वक्त उनकी हालत बेहतर है। जापानी बुखार का टीका लगने के बाद सभी लड़कियां बेहोश हो गई थी और काफी घबराई हुई थी। यह सभी छात्रायें रामपुर की तहसील सैफनी के स्कूल की है जहां स्कूल में आज जापानी बुखार का टीका लगाया जा रहा था तभी यह लड़कियां टीका लगने के बाद बेहोश होकर गिर गई।
PunjabKesari
बता दें कि जनपद रामपुर में जापानी दिमागी बुखार का टीकाकरण का कार्यक्रम स्कूलों में जारी है, सभी 5 साल से 15 साल तक के छात्र-छात्राओं को जापानी बुखार का टीका लगाया जा रहा है। इसीक्रम में आज रामपुर के सैफनी में आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में छात्राओं को जापानी बुखार का टीका लगाया जा रहा था। इसी दौरान लगभग 11 लड़कियां टीका लगने के बाद बेहोश हो गई। तुरंत ही सभी छात्राओं को पास के शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तुरंत ही उनका उपचार किया। बरहाल इस वक्त सभी छात्राओं की हालत बेहतर है।
PunjabKesari
इस मामले पर चिकित्सा अधीक्षक शाहाबाद मोहित रस्तोगी ने बताया कि चदपुरा सेफनी के स्कूल में बच्चों के टीके लगाए जा रहे थे। जिसके बाद चार-पांच बच्चे घबरा गए। वैक्सीनेशन के बाद उनको शाहबाद सीएससी लाया गया। बच्चे बिल्कुल सही है बच्चे अब घर जा चुके हैं। जापानी बुखार का टीका सभी बच्चों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह जो जापानी दिमागी बुखार है पिछले 3 सालों में मिलक और शाहबाद में कुछ बच्चे इसमें ग्रस्त हुए हैं। यह बहुत घातक और जानलेवा बीमारी है इसलिए हमें चाहिए सभी बच्चे इस टीके को लगवाएं और इस बीमारी से मुक्त हो। यहां करीबन 8 बच्चे आए हुए हैं और आठो ही लड़कियां हैं बच्चे घबराए हुए थे अभी 8 बच्चे हैं। हो सकता है तीन मेरे आने से पहले आए हो 11 बच्चे मुझे बताए थे फिलहाल 8 बच्चे थे वह चले गए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static