यूपी के इस जिले में 27 करोड़ की लागत से बन रही सड़क में बड़ा घोटाला, महिलाएं और बच्चे हाथ से उखेड़ रहे सड़क
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 01:08 PM (IST)

(रवि शंकर) Rampur News: उत्तर प्रदश के रामपुर जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बनाई जा रही सड़क में बड़ा घोटाला सामने आया है। जिसमें घोटाला भी ऐसा आप सोच भी नहीं सकते। करोड़ों की लागत से बनाई गई सड़क को गांव की महिलाएं और बच्चे बड़ी आसानी से हाथों से उखेड़ रहे हैं। डामर की रोड को गांव के बच्चे महिलाएं अपने हाथों से उखाड़ कर उसकी गुणवत्ता के बारे में दिखा रहे हैं कि यह है लोक निर्माण विभाग की बनाई हुई करोड़ों की सड़क। आखिर इस तरह की रोड डालने से क्या फायदा, कितने दिन चलेगी यह रोड जो रोड हाथों से उखड़ रही है और जब इस सड़क पर भारी वजन के वाहन गुजरेंगे तब इस रोड का क्या हाल होगा।
27 करोड़ की लागत से बन रही सड़क में बड़ा घोटाला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद रामपुर की तहसील बिलासपुर के गोकुल नगरी बंगाली कॉलोनी गांव में 22 किलोमीटर लंबी रोड जो लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही है जिसका लागत है 27 करोड़। 27 करोड़ की लागत से बनने वाली रोड का यह आलम है कि 2 दिन पहले डाली गई रोड को गांव की महिलाएं बच्चे अपने हाथों से उखेड़ रहे हैं। उनका कहना है की रोड डालते वक्त रोड की बेस नहीं बनाई गई है। बिना बेस बनाए ऐसे ही सड़क पर उन्होंने डामर की रोड डाल दी। इस रोड को लेकर बंगाली कॉलोनी के लोगों में काफी आक्रोश है और उन्होंने इसका विरोध किया है।
महिलाएं और बच्चे हाथ से उखेड़ रहे सड़क
आपको बता दें कि इस मामले पर गांव निवासी शांति हालदर ने बताया कि हमारे गांव का नाम गोकुल नगरी है। यह कल ही हमारा रोड डाला है। आप देख लीजिए यह हाथ से ही पूरा रोड निकल कर आ रहा है। बताइए यह इतना खराब रोड बनाया, यह कौन सा तरीका हुआ रोड बनाने का। यहां से गाड़ियां चलती है, कितना काम होता है, अगर रोड सही नहीं बने तो यहां से कैसे लोग चले। हमारी यही कोशिश है कि हमारा रोड ठीक करा दिया जाए।
यह जो रोड डाल रहे हैं, यह रोड बहुत ही गलत तरीके से डाल रहे: गांव निवासी अपर्णा मंडल
वहीं इस मामले पर गांव निवासी अपर्णा मंडल ने बताया कि मैं गोकुल नगरी की निवासी हूं। हमारे यहां पर यह जो रोड डाल रहे हैं, यह रोड बहुत ही गलत तरीके से डाल रहे हैं। अगर हम इस रोड को हाथ से उखड़े तो बहुत दूर तक ऐसी ही चला जाएगा। अब इतना पैसा सरकार लगी रही है तो क्या काम कर रहा है। यह सब भ्रष्टाचार कर रहे हैं तो हम यह कहते हैं इस रोड की जांच हो और ढंग से बने एकदम कायदे से बने। यहां से डंपर निकलते हैं, रात दिन तो यह रोड कितना दिन रहेगा, हम लोग चाहते हैं कि इसकी जांच हो।
जानिए, इस मामले में क्या कहना है जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ का?
इस मामले पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने बताया कि कल मैंने देखा किसी ने मुझे वीडियो व्हाट्सएप किया था। उसमें तत्काल मैंने जांच कमेटी भी बना दी है। जिसमें हमारे अधिशासी अभियंता आर ई एस, आरडीए के जेई है एसडीएम है और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी इन सभी लोगों से मैंने कहा है और आज ही ये सब लोग वहां मौके पर गए भी हैं और मैंने उनको निर्देशित किया है की पूरी गुणवत्ता की जांच कर ले। जहां-जहां पर रोड खराब है उसका चिन्हीकरण कर लें। उसकी रिपोर्ट हमको दें और जो भी कांट्रेक्टर है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं। इस मामले पर जो कार्रवाई बनती है वह सारी होगी।