खूनी संघर्ष तक पहुंचा सरकारी पानी की टंकी का विवाद, फायरिंग में 1 की मौत और 2 अन्य घायल

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 07:48 AM (IST)

(रवि शंकर)Rampur News: उत्तर प्रदेश में रामपुर के थाना अजीमनगर क्षेत्र के गांव खेमपुर में टंकी के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिससे इस विवाद में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह विवाद पानी की टंकी को लेकर हुआ था। इस विवाद में पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान आमने-सामने आ गए। मौजूदा प्रधान पानी की टंकी को गांव में एक पेड़ काटकर लगवाना चाह रहा था और पूर्व प्रधान और उसके परिजन उस टंकी को कहीं और लगाने को कह रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद हुआ विवाद इतना बड़ा के मौजूदा प्रधान पति अपने कई दर्जन समर्थकों को लेकर पहुंच गया और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना अज़ीम नगर पुलिस घटना स्थल पहुंची और पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा तो वहीं घायलों को भी उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया दिया है।

PunjabKesari

जानिए, क्या कहना है इस घटना में घायल हुए सज्जाद अली का?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस विषय पर घायल सज्जाद अली ने बताया कि हमारे घर के सामने पाखंड पेड़ है, हम वहां पर कुर्सी डालकर बैठे थे।  प्रधान पति अपने भाइयों को और कई लोगों को लेकर आया । उनके पास तमंचे और बंदूके थीं। उन्होंने  गोली चलाई और हमारे ऊपर ईंटे बरसाईं। उनके पास तलवारे और लोहे की रोडे भी थी। उनके पास टंकी को लेकर विवाद था कि तुम टंकी नहीं बनने दे रहे हो। इसी बात पर उन्होंने हम पर हमला कर दिया, हम घायल लोग अस्पताल आ गए तो पुलिस बाद में पहुंची है।

PunjabKesari

जानिए, इस मामले में क्या कहना है अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह का?
आपको बता दें कि इस विषय पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि थाना अजीम नगर में खेमपुर गांव है। वहां पर सरकारी पानी की टंकी का निर्माण होना था। जिसमें पूर्व प्रधान पक्ष और वर्तमान प्रधान पक्ष दोनों अलग-अलग उसे बनवाना चाह रहे थे। इस बात को लेकर आज दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जो प्रधान पति है फिरोज उसने गोली चला दी जिससे दूसरे पक्ष के खुर्शीद उम्र 60 साल है उसकी मौत हो ग।ई फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है। डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा दिया गया है लॉ एंड ऑर्डर की समस्या गांव में नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static