Rampur News: UP का पहला ग्रामीण सरस हॉट मॉल बनकर तैयार, रामपुर के हुनर को मिलेगी रफ़्तार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 01:36 AM (IST)

Rampur News, (रवि शंकर): रामपुर में उत्तर प्रदेश का पहला ग्रामीण सरस हॉट माल बनाकर तैयार हो गया है। ये मॉल 20 दुकानों का है और 44 लाख की लागत से ये बनकर तैयार हुआ है। बता दें कि अब शहर के साथ-साथ गांव भी विकास की रफ्तार में किसी से पीछे नहीं है। जनपद रामपुर रोज नए-नए इतिहास रच कर अपनी अलग ही पहचान बना रहा है। इन सब में शासन और जिला प्रशासन दोनों के सहयोग से रामपुर नए-नए इतिहास रच रहा है। रामपुर में उत्तर प्रदेश का पहला सरस हॉट मॉल बन कर तैयार हो गया है। इस मॉल की दुकानों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आवंटन किया गया है इस मॉल में हर तरह की दुकान आपको मिलेगी। इसमें रामपुर के विभिन्न स्वयं सहायता समूह के उत्पादों, ओडीओपी के प्रोडक्ट, रामपुर की विशिष्ट व्यंजनों और कृषक एफपीओ के उत्पादों की दुकानों एवं शोरूम आवंटित किए गए हैं।
अब रामपुर के मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे लोग
जनपद रामपुर चमरोआ विकासखंड के ग्राम शंकरपुर में सरस हॉट मॉल को बनाया गया है। यह मॉल बरेली लखनऊ हाईवे के किनारे स्थित है। पहले यहां पर काफी गंदगी रहती थी लेकिन अब वहां पर दुकानें बनने से लोगों को रोजगार भी मिला। जहां पर जनता अपनी मनपसंद के आइटम की खरीदारी कर सकते हैं और रामपुर के मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं। अभी पिछले ही दिनों रामपुर में फड़ और रेहड़ी वालों के लिए पीएम स्वनिधि गलियारा बना जिसकी प्रदेश स्तर पर काफी चर्चा हुई और अब रामपुर में उत्तर प्रदेश का पहला ग्रामीण सरस हॉट मॉल बनकर तैयार हुआ है इसकी भी काफी चर्चाएं हैं।
अन्य पंचायतों में भी होगा ग्रामीण सरस हॉट मॉल का निर्माण
यूपी के पहले ग्रामीण सरस हॉट मॉल के बारे में जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि चमरोआ विकासखंड की ग्राम पंचायत शंकरपुर है। यहां पर कई विभागों के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी की ओर से ग्रामीण सरस हॉट मॉल बनवाया गया है। यहां पर कुल 20 दुकानें हैं और उसमें से लगभग 13 दुकानें स्वयंसहायता समूह की महिलाओं को चलाने के लिए दी गईं हैं। बाकी दुकानों में जैसे रिसेप्शन, वेटिंग हाल आदि का निर्माण किया गया है। इस जगह को री-डेवलप करके तैयार किया गया है। यह जगह एक नेशनल हाईवे पर स्थित है। यहां पर बहुत ही कीमती प्रॉपर्टी ग्राम पंचायत की थी। अब ये पूरी तरह से ग्रामीण मॉल का रूप ले चुका है। इस मॉल से ग्राम पंचायत को वित्तीय लाभ भी होगा और उसकी आय बढ़ेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रामपुर में अन्य कई ग्राम पंचायतें हैं, जिनकी जमीन पर भूमाफियाओं की नजर रहती है, उन जमीनों पर भी इस तरह का ग्रामीण सरस हॉट मॉल बनाया जाएगा।