रामपुर पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़, 4 तस्करों के पैर में लगी गोली; एक दरोगा भी हुआ घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 04:07 PM (IST)

Rampur News, (रवि शंकर): जनपद रामपुर की कोतवाली स्वार और कोतवाली टांडा पुलिस की देर रात गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो गोतस्कर टांडा पुलिस की फायरिंग में घायल हुए तो वहीं दो गोतस्कर स्वार पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुए हैं। चारों गोतस्करों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि पुलिस को देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ गो तस्कर पशु का वध करने के लिए जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर यकीन करते हुए पुलिस ने जब गो तस्करों को घेरा तो गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें दड़ियाल चौकी प्रभारी राकेश कुमार के हाथ में गोली लग गई। जवाबी फायरिंग में कोतवाली टांडा पुलिस की फायरिंग से दो गोतस्कर घायल हो गए। वहीं कोतवाली स्वार पुलिस की फायरिंग से भी दो गोतस्कार घायल हुए हैं इन चारों गोतस्करों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार चल रहा है।
PunjabKesari
इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना मिलक में एक गोकशी की घटना हुई थी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गई थी। गोकशों को पकड़ने के लिए आज प्रातः सूचना मिली कुछ गोकश स्विफ्ट कार में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। थाना टांडा पुलिस द्वारा सूचना पर काम किया गया। मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचे जहां पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा समझदारी से जवाबी फायर कर उनपर काबू किया गया।
PunjabKesari
द्विवेदी ने बताया कि इस मुठभेड़ में हमारा एक दरोगा भी घायल हुआ है। दो बदमाश भी पुलिस फायरिंग में घायल हुए हैं उनके पास से कार और जो पशु को बांधकर ले जा रहे थे उसके उपकरण बरामद हुए। दो बदमाश मौके से भाग गए थे। स्वार पुलिस द्वारा कुछ देर बाद उनकी सूचना मिली उनको घेरा गया। उन्होंने भी पुलिस पर फायरिंग की दोनों बदमाश पुलिस की फायरिंग में घायल हो गए इस समय जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static