रामपुर: सपा नेता आजम खां का सहयोगी पूर्व पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, कई आपराधिक मामलों में सह-आरोपी
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 01:27 PM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां के करीबी सहयोगी और रामपुर सदर के पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी आले हसन खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रामपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अनुज चौधरी ने रविवार को बताया कि आले हसन खां को उनके दिल्ली स्थित आवास से शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया।
चौधरी के मुताबिक, आले हसन खां पूर्व मंत्री आजम खां के साथ कई आपराधिक मामलों में सह-आरोपी हैं। वह पूर्व में रामपुर सदर से पुलिस क्षेत्राधिकारी भी रह चुके हैं। चौधरी के अनुसार, विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने इनमें से दो मामलों में पेश न होने पर आले हसन खां के खिलाफ हाल ही में गैर-जमानती वारंट जारी किया था। उन्होंने बताया कि पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी को इसी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा सदस्यता रद्द हुई थी। इसके बाद स्वार विधानसभा रिक्त घोषित हो गई थी। अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है, लेकिन सपा ने इस मुस्लिम बाहुल्य सीट पर चौंकाने वाला फैसला किया था। जिसके बाद अब पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
मुस्लिम बाहुल्य स्वार सीट पर सपा ने एक चौंकाने वाला फैसला किया था। उपचुनाव में आजम खान ने सपा से अनुराधा चौहान को प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया है। स्वार विधानसभा सीट पर पहली बार सपा ने हिंदू प्रत्याशी उतारा है। सूत्रों की मानें तो सपा के इस फैसले से मुस्लिम वोटर्स में खासी नाराजगी है। सपा के मुस्लिम वोट बैंक में विरोध के स्वर नजर आ रहे हैं। हालांकि इसको लेकर देते हुए आजम खान ने खुद मोर्चा संभाल रखा है।