Rangoli diwali 2025:  दिवाली पर ऐसे बनाए रंगोली, लक्ष्मी माता को होगा वास...बढ़ जाएगी घर आंगन की सुंदरता

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 04:11 PM (IST)

Rangoli diwali 2025:  दिवाली का त्योहार पर घर और आंगन सजावट और रोशनी से जगमगाने लगता है। इस दिवाली आप अपने घर की खूबसूरती को और भी बढ़ा सकते हैं फूलों से बनी रंगोली के जरिए। गुलाब, गेंदे और मौसमी फूलों से बनाई गई ये रंगोली न सिर्फ रंग-बिरंगी नजर आती है, बल्कि घर में त्योहार का आनंद और उल्लास भी बढ़ा देती है।
PunjabKesari
फूलों की रंगोली यानी पूकलम बनाने में आप छोटे-छोटे फ्लोरल पैटर्न, मोर, कमल या पारंपरिक ज्यामितीय डिज़ाइन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सजावट दरवाजे, आंगन या पूजा स्थल को खास अंदाज में रोशन करती है। फूलों की ताजगी और खूबसूरत रंग दिवाली के माहौल को और जीवंत बना देते हैं। इस दिवाली, घर के हर कोने में खुशबू और रंगों की बहार लाने के लिए फूलों की रंगोली को अपनी सजावट का अहम हिस्सा बनाएं।


1.दिवाली पर बनाई जाती है खूबसूरत रंगोली | diwali ki rangoli

PunjabKesari

2.समृद्धि और सकरात्मकता को भी आमंत्रित करती है रंगोली | diwali ki rangoli

PunjabKesari

3. ताज़े फूलों और पंखुड़ियों से बनी रंगोली के साथ प्रकृति की सुंदरता को अपनाएं.| diwali ki rangoli

PunjabKesari

4. | diwali ki rangoli अपनी फूलों वाली रंगोली में आप  गेंदा, गुलाब, चमेली या अपनी पसंद के किसी भी फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static