रेप के आरोपी शहजाद की मुठभेड़ में मौत! मेरठ में 25 हजार के इनामी बदमाश का खौफनाक अंत, 7 आपराधिक मुकदमे थे दर्ज
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 10:45 AM (IST)
Meerut News: बीते रविवार को मेरठ पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म के आरोपी शहजाद उर्फ निक्की को मार गिराया। पुलिस के अनुसार, शहजाद पर 2 मासूम बच्चियों से रेप का गंभीर आरोप था और उस पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित था।
कौन था शहजाद उर्फ निक्की?
आरोपी शहजाद पिछले 5 साल से जेल में बंद था और हाल ही में जेल से छूटा था। उस पर कुल 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। थाना सरूरपुर क्षेत्र में वह दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में वांछित था।
कैसे हुई मुठभेड़?
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि शहजाद बाइक से किसी जगह जा रहा है। थाना सरूरपुर पुलिस ने तुरंत इलाके में घेराबंदी कर दी। जब आरोपी वहां पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें शहजाद घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना के बाद आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इस मुठभेड़ में एक खतरनाक अपराधी को मार गिराया गया है, जो कई मामलों में वांछित था और समाज के लिए बड़ा खतरा बना हुआ था।

