दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस पर लगाया पैसे लेकर आरोपियों को बचाने का आरोप
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 09:07 PM (IST)

बरेली (देवरनियां) : दुष्कर्म पीड़िता ने पांच लाख लेकर पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया हैं। पीड़िता ने नामजद आरोपियों के नाम निकालने और गिरफ्तार न करने का आरोप लगाते हुए फिर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। साथ ही इंस्पेक्टर और दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग भी अफसरों से की है।
पीड़िता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
एसएसपी और एसपी देहात के अलावा आईजीआरएस पोर्टल पर दिए गए शिकायती पत्र में देवरनियां की एक पीडिता का आरोप है कि 31 जुलाई को उसने दानिश अली समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, मगर पुलिस इस मामले में खेल कर रही है।
पीड़िता ने दी तेल छिड़ककर आत्मदाह की धमकी
मात्र एक आरोपी दानिश के पिता को जेल भेजकर पुलिस बाकी आरोपियों को नहीं पकड़ रही है। पीड़िता का कहना है कि अपने साथ हो रही नाइंसाफी को लेकर वह अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लेगी। इस मामले में इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा का कहना है कि सारे आरोप निराधार हैं। पीड़िता की कानून के हिसाब से मदद की जा रही है, पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पीड़िता गलत आरोप लगा रही है।