अलीगढ़ में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म, पड़ोसी ने टॉफी का लालच देकर की दरिंदगी, हालत गंभीर

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 07:42 PM (IST)

 अलीगढ़: यूपी में क्राइम व्यवस्था धीरे- धीरे बेहद खराब हो रही है... जिसके बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या कानून व्यव्स्था ऐसे ही यूपी में चलता रहेगा... अलीगढ़ की हाल ही कि घटना ने इस बात की और तस्दीक कर दी कि यूपी में कानून व्यवस्था हकीकत में आखिर कैसी है.... भले कागजों में यूपी की कानून व्यवस्था अव्वल हो... लेकिन कानून व्यवस्था कैसी है इसकी पोल खुल गई है.... दरअसल अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है... जहां 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.... बच्ची अपने घर के सामने गांव की दूसरी बच्ची के साथ खेल रही थी... तभी घर के सामने रहने वाले एक आरोपी ने उसे टॉफी का लालच देकर अपने घर बुलाया... टॉफी लेने के लिए जब बच्ची आरोपी के घर गई तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया... घटना के समय आरोपी के घर पर भी कोई नहीं था और वो घर पर अकेले था... इसके बाद बच्ची रोती हुई अपने घर गई और अपनी दादी को रो-रो कर सारी घटना की जानकारी दी... जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत की... पूरे मामले पर सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी के माता-पिता तमिलनाडु में रहते हैं... वह गांव में अपनी बहन और दूसरे परिवार जनों के साथ रहता है... आरोपी नशे का आदी है... आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी...


बता दें कि पीड़ित बच्ची के पिता का दो दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था... जिसके कारण वो मथुरा के एक अस्पताल में भर्ती हैं और आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है... परिवार के सभी लोग मथुरा में अस्पताल में ही थे... पीड़ित बच्ची की दादी उसे लेकर अलीगढ़ आ गई थी... जबकि पीड़िता की मां और दो बड़ी बहनें अभी मथुरा में ही हैं... दादी गांव में रुपयों का इंतजाम करने के लिए आई थी, जिससे कि उसके बेटे के इलाज में परेशानी न आए... लेकिन रविवार शाम को लगभग 5 बजे बच्ची घर के बाहर खेल रही थी... इसी दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया... घटना के बाद मासूम ने अपनी दादी को सारी जानकारी दी... इसके बाद जब उसकी बुआ घर पहुंची तो दादी ने उसे सारी बात बताई... बुआ ने तत्काल इगलास थाने में मामले की शिकायत की है... जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया... वहीं मासूम को मेडिकल के लिए भेजा गया है... फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static