कोरोना के इलाज में उपयोगी एस्पमार इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपी रवि व जुनैद गिरफ्तार​​​​​​​

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 02:42 PM (IST)

नोएडा: कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार में उपयोगी इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 29 के पास से मंगलवार सुबह रवि तथा जुनैद को गिरफ्तार किया।

चौहान ने बताया कि दोनों आरोपी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली दवा एस्पमार की कालाबाजारी कर रहे थे। ये लोग 80 हजार रुपये में एक इंजेक्शन बेच रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से इंजेक्शन की शीशी बरामद की गयी है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग कई दिनों से जरूरी दवाओं की कालाबाजारी कर रहे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static