आज ट्विन टॉवर के ढहने पर कांपेगी नोएडा की धरती!...राजनाथ सिंह ने 185 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण, पढ़े यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 07:33 AM (IST)

नोएडाः यूपी के नोएडा में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर अपने ध्वस्तीकरण को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। 28 अगस्त को दोपहर के ढाई बजे ट्विन टावर को विस्फोट के जरिए उड़ा दिया जाएगा। ऐसे में सभी लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि इस 32 मंजिला इमारत गिरने से कितनी तेज धमाका होगा। साथ ही इसकी जमींदोज करने की प्रक्रिया को लेकर आस पास के लोग तो चिंतत है, लेकिन इस विस्फोट के डर से पूरा इलाका सहमा हुआ है।

राजनाथ सिंह ने 185 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण, बोले- इंफ्रा क्षेत्र सबसे ज्यादा काम कर रही योगी सरकार
लखनऊ: रक्षा मंत्री और सांसद राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में 185 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि इंफ्रा क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार कर रही है।

मंच पर दो BJP नेताओं के बीच हुई तू-तू मैं-मैं, अखिलेश बोले-आपस में ही एक-दूसरे का करेंगे काम तमाम
कानपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार बीजेपी को निशाने पर लिया है। दरअसल, एक कार्यक्रम में दो बीजेपी नेताओं के बीच थोड़ा झगड़ा हो गया था। इस पर अखिलेश ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए ट्वीट किए हैं। अखिलेश ने लिखा कि “जब भाजपाई कोई काम नहीं करेंगे तो आपस में ही एक-दूसरे का काम-तमाम करेंगे।” 

ट्विन टावर ध्वस्तीकरण से पहले 15000 लोगों का छलका दर्द, बोले -क्या प्रशासन के लिए हमारी जान की कोई कीमत नहीं...
नोएडाः यूपी के नोएडा सेक्टर-93 ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर गिरने में अब कुछ ही समय बचा है। वही ट्विन टावर के पास स्थित गेझा गांव में रहने वाले तकरीबन 15000 लोग ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण सहमे हुए है। गांव वालों का कहना है कि उनके लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है...

लखनऊ: खुद को आग लगाकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में घुसा अधेड़, मचा हड़कंप
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित भाजपा (BJP) प्रदेश कार्यालय के गेट नंबर 2 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ खुद को आग लगाकर शुक्रवार रात अंदर घुस गया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग की

कानपुर: डिप्टी सीएम ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण, गौ संरक्षण के लिए समाज को किया जागरूक
कानपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गौ संरक्षण को बढ़ावा दे रही है। गौ पालकों के लिए भी सरकार ने योजनाए चलाई है। इसी कड़ी में शनिवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाराजपुर में बनी कान्हा गौशाला का निरिक्षण किया...

सहारनपुर: पूर्व MLC हाजी इकबाल और उसके भाई पर मामला दर्ज, जमीन कब्जाने और धमकाने का आरोप
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मिर्जापुर थाने की पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रहे हाजी इकबाल और उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली के खिलाफ एक महिला की जमीन कब्जा करने और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अनमय की जान बचाने के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिलेगी मदद, 16 करोड़ के इंजेक्शन के लिए DM ने CM को भेजा पत्र
सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित 7 महीने के अनमय को योगी सरकार ने नया जीवन दान देने का काम किया है। मासूम अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी यानी SMA टाइप ONE नामक बीमारी है। जिसके चलते उसकी जान बचाने के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन लगाने की जरूरत है। इसी कड़ी सुल्तानपुर के DM रवीश गुप्ता ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन से इस संदर्भ में मदद के लिए शासन को पत्र लिखा है।

वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, 228.69 हेक्टेयर फसल को नुकसान
वाराणसी: यूपी के वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे गंगा और वरुणा नदी के तटवर्ती इलाकों में आम जन जीवन प्रभावित हुआ है और फसलों को भी नुकसान हुआ है। घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से तटवर्ती क्षेत्रों के...


इटावा: ओवरलोड ट्रक देख कर भड़के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, एआरटीओ को लताड़ लगाते हुए ससपेंड करने की बात कही
इटावा: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा हाईवे के किनारे लगे ओवर लोड ट्रक देख कर गुस्से से लाल हो गए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और अधिकारियों को डांटते हुए ससपेंड करने की बात कह डाली। 

प्रयागराज में  गंगा और यमुना ने पार किया डेंजर लेवल, तबाही की और दोनों नदियां...लोगों की बढ़ी मुश्किलें
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर हैं। दोनों नदियां डेंजर लेवल को पार कर चुकी हैं और अब जबरदस्त तबाही मचाने लगी हैं। डेंजर लेवल पार करने के बावजूद दोनों नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static