CM योगी ने 1148 उपनिरीक्षकों को बांटा नियुक्ति पत्र, PM Gorakhpur में 'वंदे भारत' ट्रेनों को  दिखाएंगे हरी झंडी, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 06:14 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि छह साल पहले उत्तर प्रदेश को ''प्रश्न प्रदेश'' के नाम से जाना जाता था, मगर भाजपा के शासन में आज इस राज्य के पास हर प्रश्न का उत्तर है। योगी ने यहां कुल 1148 उपनिरीक्षकों तथा सहायक उपनिरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। पीएम मोदी गोरखपुर  में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे।  गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर में प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मोदी लीला चित्र मंदिर जाएंगे और प्रेस के ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन भी कराएंगे । वह मंच से लोगों को संबोधित करेंगे और चित्रों के साथ शिवपुराण का लोकार्पण भी करेंगे।

1- UP News: योगी की STF से बचना अब नामुमकिन! AI से सिर्फ एक क्लिक में खुल जाएगी अपराधियों की कुंडली, जानिए कैसे काम करेगी ये नई तकनीक
Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सारकार (Yogi Sarkar) की जीरो टॉलरेंस नीति (zero tolerance policy) पर काम कर रही यूपीएसटीएफ (UPSTF) अब बहुत जल्द ही नए कलेवर और नई ताकत के साथ दिखेगी।

2- CM शिवराज पर बिफरीं Mayawati, बोलीं- चुनाव में दलित और मुस्लिम समाज मांगेगा सरकार से हिसाब
लखनऊ, Mayawati: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पेशाबकांड के पीड़ित आदिवासी युवक के पांव धोने को राजनीतिक नाटकबाजी करार देते हुये बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त दलित और मुस्लिम समाज विधानसभा चुनाव में सरकार से हिसाब जरूर मांगेगा।

3- पाकिस्तान कनेक्शन मामलाः 8 घंटे की पूछताछ के बाद NIA ने तौहीद को छोड़ा, जवाब से संतुष्ट नहीं अधिकारी
लखनऊ/बरेली: पाकिस्तान कनेक्शन की छानबीन के तहत एनआईए की टीम ने बुधवार को आंवला के पक्का कटरा ग्वाल टोली मोहल्ला निवासी युवक तौहीद से आठ घंटे तक पूछताछ की। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एनआईए की टीम लगातार तौहीद के सामने एक के बाद एक सवालों की झड़ी लगाती रही। हालांकि शाम पांच बजे उसे छोड़ दिया।

4- PCS Jyoti Maurya के पति से पुलिस करेगी पूछताछ, दहेज उत्पीड़न के मामले में पत्नी ने दर्ज कराया है केस
PCS Jyoti Maurya: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तैनात SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा तलाक का विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ग्राम पंचायत में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए है तो वहीं ज्योति मौर्य ने भी अपने पति पर दहेज उत्पीड़न समेत कई गंभीर मामलों में आरोप लगाए है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। अब पुलिस ज्योति मौर्य के पति से इस मामले में पूछताछ करेगी।

5- UP News: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं PM मोदी- योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत और भारतीयता के प्रति समर्पित थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए मुखर्जी के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।

6- Kanwar Yatra 2023: भदोही में कांवड़िया ने पुलिस द्वारा किए गए इंतजाम देख लगाए ‘बोल बम' के साथ CM योगी के जयकारे
Kanwar Yatra 2023: भगवान भोलेनाथ के प्रिय माह सावन की शुरूआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई। कांवड़ियों के जत्थों का प्रयागराज से काशी की तरफ जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में भदोही जिले की पुलिस कांवड़ियों की सेवा में पलके बिछाये खड़ी है। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे कांवड़ियों की सेवा के लिए औराई में पुलिस पुष्प, फल, पानी व जरूरी दवाईयां लेकर खड़ी नजर आ रही है। भदोही पुलिस की सेवा देख हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों का जत्था बोल बम के जयकारे के साथ योगी-योगी के नारे लगाते देखे जा रहे हैं।

7-हेड स्पीच मामले में 15 जुलाई को आएगा फैसला, आजम खान पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप
रामपुर: रामपुर की एक विशेष अदालत समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में 15 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में आजम खान की ओर से जिरह की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई और सांसद/विधायक मजिस्ट्रेट शोभित बंसल ने अपना फैसला सुनाने के लिए 15 जुलाई की तारीख तय की है।

8- Lucknow News: 2003 बैच के IAS अधिकारी रिग्ज़ियान सैम्फिल ने मांगा VRS, पहले भी कई अफसर ले चुकें हैं स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

Lucknow News: उत्तर प्रदेश कैडर के एक और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। पिछले एक साल के दौरान ऐसा करने वाले राज्य कैडर के वह चौथे आईएएस अधिकारी हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में तैनात वर्ष 2003 बैच के आईएएस अधिकारी रिग्ज़ियान सैम्फिल ने स्वास्थ्य संबंधित कारणों के आधार पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने का अनुरोध किया है।

9-शादी के बाद दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड कि दूल्हे के उड़ गए होश, लड़की के पिता को भी होना पड़ा शर्मिंदा
बरेली: कभी-कभार शादी के बाद ऐसे किस्से सुनने को मिल जाते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाते हैं। ताजा मामला बरेली का है। जहां शादी के 25 दिन बाद विवाहिता ने ऐसा कांड कर दिया, जिसे सुनकर ससुरालियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। दरअसल, विवाहिता अपनी ससुराल से प्रेमी के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं साथ में सारे जेवर भी ले गई। सुबह जब पति को इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए।

10- अखिलेश बोले- सीधी कांड उत्पीड़न के इतिहास का एक और शर्मनाक अध्याय है, BJP के 18 साल के शासन की क्या बस यही उपलब्धि है!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने की घटना की कठोर निंदा की है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के सीधी ज़िले में एक आदिवासी के ऊपर एक भाजपाई द्वारा जो दानवीय घृणित कृत्य किया गया है, वो सदियों से शोषित-दलित समाज पर किये जा रहे उत्पीड़न के इतिहास का एक और शर्मनाक अध्याय है। मप्र में भाजपा के 18 साल के शासन की क्या बस यही उपलब्धि है। भाजपा को अहंकार ले डूबेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static