UP: दूसरी जगह तय हुआ रिश्ता… एक ही फंदे से प्रेमी युगल ने मौत को लगाया गले
punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 06:39 PM (IST)

ललितपुर: उत्तरप्रदेश के ललितपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती ने आज आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यहां कहा कि जखौरा इलाके के ग्राम मिनोरा में आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे दीपक कुशवाहा व 18 वर्षीय युवती के शव गांव से आधा किलोमीटर दूर युवती के खेत में फांसी के फंदे पर लटके ग्रामीणों ने देखे जिसकी सूचना परिजनों को दी। लड़की व लड़के के परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार ने कहा कि दोनों युवक व युवती पास में ही रहते थे व उनमे प्रेम सम्बंध थे। युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी थी।