गुलाम मोहम्मद के शव को लेने से परिजनों का इनकार, मां बोली- ''बेटे ने गलत किया जिसकी सजा उसे मिल गई''
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 02:43 PM (IST)

प्रयागराज: झांसी (Jhansi) में गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammad) के यूपीएसटीएफ (UPSTF) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में मारे जाने के बाद परिजनों ने शव (Dead Body) लेने से इनकार किया। गुलाम मोहम्मद के यूपीएसटीएफ (UPSTF) के साथ मारे जाने पर उसकी मां खुशनुदा ने कहा कि जिस बेटे ने परिवार को कलंकित किया उससे से हमें कोई लेना देना नहीं है। मैं भी एक मां हूं। उमेश की भी मां है। गुलाम को उसके किए की सजा मिल गई। उसने बुढ़ापे में हमारा सिर झुका दिया। कभी मैं घर के बाहर अनजान लोगों के सामने नहीं गई। ये दिन भी उसने दिखा दिया। उसने गलत किया है, जिसकी सजा उसे मिली है।
गुलाम मोहम्मद ने हमें रोड पर लाकर कर दिया खड़ा: राहिल हसन
गुलाम के भाई राहिल हसन ने कहा कि उसने हमें रोड पर लाकर खड़ा कर दिया। वो भाई हैं, लेकिन भाई लायक कोई काम भी तो करना चाहिए था। उसने हमारे परिवार का नाम कलंकित कर दिया। ऐसे में हमारे परिवार ने इस बारे में पहले से निर्णय कर लिया था कि एनकाउंटर होने की स्थिति में हम गुलाम का शव लेने नहीं जाएंगे। गुलाम मोहम्मद शिवकुटी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद का रहने वाला था। जब गुलाम मोहम्मद का नाम उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया तो प्रशासन ने गुलाम के घर को अवैध बताकर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया।
झांसी में यूपी एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में मारे गए थे असद और मोहम्मद गुलाम
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मौहम्मद गुलाम को यूपी एसटीफ की टीम ने गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। जिसके बाद दोनों बदमाशों के शवों को पुलिस गुरुवार देर रात झांसी के मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां पर वीडियोग्राफी के जरिए उनका पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान पोस्टमार्टम कमरे के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वहीं पोस्टमार्टम के समय तक असद के परिजन झांसी नहीं पहुंच सके थे।