अयोध्या में धार्मिक समारोह का दूरदर्शन पर न हो प्रसारण: भाकपा सांसद

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 08:25 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का दूरदर्शन पर प्रसारण को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद विनय विश्वम ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सोमवार को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का दूरदर्शन पर प्रसारण करना ‘ राष्ट्रीय अखंडता के स्वीकार्य प्रावधानों के विरूद्ध होगा।

विश्वम ने कहा कि प्रसार भारती अधिनियम की धारा 12 (2) (ए) स्पष्ट करती है कि राष्ट्रीय प्रसारण सेवा का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता तथा संविधान में निहित मूल्यों को बरकरार रखना है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के लिए राष्ट्रीय प्रसारक की स्थापना धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द के सिद्धांतों पर हुई थी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को अयोध्या में धार्मिक समारोह के प्रसारण के लिए दूरदर्शन का इस्तेमाल करना राष्ट्रीय अखंडता के स्वीकार्य प्रावधानों के विपरीत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static