धर्म परिवर्तन, गैंगरेप और ब्लैकमेल… देवरिया में युवती ने मॉल मालिक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- व्यापारियों को सप्लाई की जाती थीं लड़कियां
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 01:08 AM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए जिले के दो प्रमुख मॉल – ईजी मार्ट और एसएस मॉल – के मालिक उस्मान, उसकी पत्नी और साले पर गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता ने देवरिया पुलिस अधीक्षक (SP) विक्रांत वीर से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद इसकी जांच एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) को सौंप दी गई है।
क्या हैं पीड़िता के आरोप?
पीड़िता का कहना है कि वह इन मॉल में काम करती थी, जहां मॉल के मालिक उस्मान और उसके साले गौहर अंसारी ने मिलकर उसका यौन शोषण किया। "मेरे साथ जबरदस्ती की गई, वीडियो बनाया गया और फिर मुझे ब्लैकमेल किया जाने लगा," युवती ने आरोप लगाया। उसने यह भी दावा किया कि मॉल में काम करने वाली अन्य लड़कियों को भी धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जाता है और अमीर जीवनशैली का लालच देकर उन्हें गुमराह किया जाता है।
व्यापारियों को लड़कियां ‘सप्लाई’ किए जाने का आरोप
सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि मॉल में आने वाले कुछ व्यापारियों को लड़कियों की "सप्लाई" की जाती है। पीड़िता ने कहा कि इन सबमें मॉल मालिक की पत्नी भी सक्रिय भूमिका निभाती है।
साले गौहर अंसारी की पृष्ठभूमि भी सवालों में
मामले में नामजद उस्मान का साला गौहर अंसारी पहले से ही जेल में बंद है। पीड़िता के अनुसार, उसने पहले भी एक हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर शादी की थी।
SP ने दिए जांच के निर्देश
देवरिया के एसपी विक्रांत वीर ने कहा, "पीड़िता हमारे पास आई थी। मामला संवेदनशील है। जांच एएसपी को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"