RSS ऑफिस की दीवार पर दंगाईयों ने किया पेशाब, रोकने की कोशिश की तो दबंगो ने कर्यकर्ताओं को पीटा
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 01:10 PM (IST)

Shahjahanpur News: नूह कांड को लेकर अभी उत्तर प्रदेश में हिंदू संगठन अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगा रहे हैं। इसी बीच शाहजहांपुर में हिसा फैलाने के उद्देश्य से कुछ दबंग आरएसएस कार्यालय पर पेशाब करने लगे। जब कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने लगे।
आपको बता दें कि घटना थाना सदर बाजार के शहीद द्वार की है जहां आरएसएस का कार्यालय है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात कुछ दबंग आरएस एस कार्यालय की दीवार पर पेशाब कर रहे थे। जब कार्यालय मे रहने वाले कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला बोल दिया और गाली गलौज करते हुए जमकर पथराव किया। कार्यालय पर हमले की खबर लगते ही आरएसएस महानगर प्रचारक, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा नेता भी पहुंचे, जिनकी पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई।
RSS कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
इस बवाल के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरएसएस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित कार्यकर्ताओं की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए आरएसएस कार्यालय पर हमला करने के दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद आगे की विधिक करवाए की जाएगी।