भदोही में गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, फसलें बर्बाद होने का सता रहा डर
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 04:04 PM (IST)

Bhadohi News:पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगाजल स्तर में लगातार हो रहे बढ़ाव से उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नदी किनारे बसे दर्जनों गांव के लोग सहमे हुए हैं। अधिशासी अभियंता सिंचाई पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से गंगा जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही हो रही है। इधर लगभग 02 सप्ताह से गंगा घटाव पर थी लेकिन शुक्रवार से नदी का पानी अचानक बढ़ने लगा।
अधिशासी अभियंता सिंचाई पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे सीतामढ़ी में गंगा 74. 310 मीटर व कोहनी में 76. 900 मीटर पर बह रही थी। सीतामढ़ी में 3.9 सेंटीमीटर/घंटा तथा कोहनी में 6.4 सेंटीमीटर/प्रति घंटे की दर से पानी बढ़ रहा है। इससे पूर्व शनिवार को सुबह 8 बजे सीतामढ़ी में गंगा 73.410 मीटर व कोहनी में 75.450 मीटर पर बह रही थी जबकि खतरे का निशान 81.200 मीटर पर है। सीतामढ़ी में 4.0 सेमी/प्रति घंटा तथा कोहनी में गंगा का पानी 2.1सेमी/घंटे की दर से बढ़ रहा था। गंगा नदी के बढ़ाव के कारण रामपुर घाट व सीतामढ़ी में सीढ़ियां डूबने लगी हैं।
पानी से फसलें हो सकती है बर्बादः ग्रामीण
जिला प्रशासन स्तर से स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने के साथ पानी में कतई न उतरने की सलाह दी गई है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखकर नाविक भी सतर्क हो गए हैं। बड़ी ही सावधानी के साथ गिने-चुने लोगों को बैठाकर मल्लाह पानी में नौका उतार रहे है। गंगाजल में हो रहे लगातार बढ़ाव से तटवर्ती के ग्रामीण पूरी तरह सहमे हुए हैं। ग्रामीणों को डर है कि पानी इसी तरह बढ़ता रहा तो ज्वार, बाजरा, मक्का, अरहर, बाजरा तथा धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो सकती है।