23 की उम्र में आइकॉनिक फिल्में देने वाले दिग्गज एक्टर का निधन, ड्रग्स के ओवरडोज ने ले ली जान, मौत जिसने दुनिया को हिला दिया; महज 10 की उम्र में इंडस्ट्री में पहला कदम!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 06:49 PM (IST)
UP Desk : हॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हुए हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया है। हालांकि कुछ ऐसे सितारे भी रहे जिन्होंने इस दुनिया को बहुत जल्द अलविदा कह दिया। वह अपने पीछे सिर्फ यादें छोड़ गए। आज हम एक ऐसे ही प्रतिभाशाली एक्टर की बात करने वाले हैं। जिसने अपने अभिनय से ऑस्कर तक का सफर तय किया, मगर ड्रग्स के ओवरडोज ने उसकी जिंदगी को अचानक खत्म कर दिया। यह कहानी है हॉलीवुड स्टार रिवर फीनिक्स (River Phoenix) की।
10 साल की उम्र में ही शुरू हुआ फिल्मी सफर, ऑस्कर नॉमिनेशन तक पहुंचा
रिवर फीनिक्स ने महज 10 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से इंडस्ट्री में जल्द ही पहचान बना ली थी। साल 1986 में आई फिल्म ‘स्टैंड बाय मी’ (Stand by Me) उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म ने उन्हें हॉलीवुड में पहचान दिलाई और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। फिल्म ‘रनिंग ऑन एम्टी’ (Running on Empty) में रिवर फीनिक्स के शानदार अभिनय ने उनके लिए ऑस्कर के दरवाजे खोले। इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था। इसने रिवर को हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की सूची में शामिल कर दिया।
मौत जिसने दुनिया को हिला दिया
हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 31 अक्टूबर 1993 की रात रिवर फीनिक्स लॉस एंजेलिस के ‘वाइपर रूम’ (The Viper Room) क्लब के बाहर बेहोश हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। बाद में पता चला कि उनकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई थी। इस खबर से पूरा हॉलीवुड और उनके फैंस सदमे में आ गए थे। वह सिर्फ 23 साल के थे। इतनी कम उम्र में उन्होंने वो शोहरत पाई थी जो कई लोग पूरी जिंदगी में भी नहीं पाते। रिवर फीनिक्स की मृत्यु ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि समाज को भी झकझोर दिया था।

