Road Accident: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 07:28 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गापुर मोड़ के पास शनिवार रात उस समय हुई जब गोंडा की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवकों का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और मोटरसाइकिल आगे चल रहे ट्रक से जा टकरायी।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान लखनऊ के खुशहाल गंज के रहने वाले सद्दाम (25) और मोहम्मद जैद (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सद्दाम और जैद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने रामनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- Pilibhit: सियार ने किया एक व्यक्ति को घायल, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला; कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की एक बस्ती में एक सियार घुस गया। सियार ने हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर गांव वाले लाठी डंडे लेकर पहुंचे और सियार पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने सियार को पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में रविवार को अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static