रोडवेज बस में 5 क्विंटल से अधिक समान नहीं जाएगा, 20 किलो तक फ्री में सामान ले जाने की यात्रियों को छूट

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 08:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोडवेज की बसों से बिना बुक कारण अब यात्री समान नहीं ले जा सकेंगे। इसके लिए परिवहन निगम द्वारा नया नियम बना दिया गया है। नए नियम के अनुसार अब बस से सफर करने वाले यात्री 20 किलो तक के वजन का सामान ले जा सकेंगे। इसके अलावा पूरी बस में 5 क्विंटल से अधिक का सामान नहीं जा पाएगा। इसे लेकर परिवहन निगम द्वारा व्यावसायिक सामानों के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है। जिसका असर उत्तर प्रदेश में बस से सफर करने और सामान लाने ले जाने वाले लोगों पर पड़ेगा। बताया जा रहा है कि हादसे को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें:- ई रिक्शा में डाला शव, जमीन पर घसीट रहे थे पैर...शामली पुलिस ने मानवता को किया शर्मसार

शामली: अपने अजीबोगरीब कारनामों को हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार जो हम तस्वीर आपको दिखाने जा रहे हैं उन तस्वीरों में उत्तर प्रदेश की योगी पुलिस ने मानवता को शर्मसार किया है, जिसका की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस एक मृतक के शव को ई रिक्शा में डालकर ले जा रही है और उसके पैर जमीन से घिसटते हुए जा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static