UP Police में Robot की भर्ती, मिला सब इंस्पेक्टर का दर्जा, ''जार्विस'' आपकी यूं करेगा मदद
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 12:09 PM (IST)
बरेली (जावेद खान) : बरेली में स्मार्ट पुलिसिंग के लिए एडीजी रमित शर्मा ने एआई पीआरओ डेवलप किया है। इसे सब इंस्पेक्टर की रैंक भी दी गई है। इसका नाम जारविस रखा गया है। यह पीआरओ महिला हेल्पलाइन, ट्रैफिक नियमों समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देगा। एडीजी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इस डिजिटल इन्फ्लुएंसर को देख कर लोग प्रभावित हो रहे हैं।
जारविस पुलिस के कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाएगा
एआई के दौर में एडीजी ने भी एआई पीआरओ नियुक्त किया है। एआई पीआरओ डिजिटल दुनिया के साथ-साथ लोगों तक चंद मिनटों में पुलिस के महत्वपूर्ण कार्यों को पहुंचाने में बेहद कारगर साबित होगा। जारविस अपनी आवाज में लोगों को समय-समय पर बरेली जोन में पुलिस के जागरूकता कार्यक्रमों को वीडियो और ऑडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएगा।
जारविस लोगों को वीडियो और ऑडियो मेसेज देगा
एडीजी रमित शर्मा ने बताया कि एआई पीआरओ डीडीपुरम, झुमका, नावल्टी, चौकी, शील चौराहा समेत अन्य चौराहों पर लोगों को वीडियो और ऑडियो मेसेज देगा। वह बगैर सीट बेल्ट के जा रही महिला से निवेदन भी करेगा कि आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई है। इससे आपका चालान और दुर्घटना हो सकती है। आप सीट बेल्ट लगा लीजिये। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1090 और ट्रैफिक नियमों की जानकारी स्कूली बच्चों, युवतियों और महिलाओं को देगा।