रोजेदारों की अपील- रमजान में नहीं अच्छी लगती सब्जियां, चिकन-मटन की दुकानें खोले सरकार

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 08:48 PM (IST)

संभलः रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत शनिवार से हो जाएगी। ऐसे में रमजान में रोजा रखने वालों ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए योगी सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें रमजान में अंडा, मटन, चिकन और मछली अच्छी लगती है। रमजान में उन्हें हरी सब्जियां अच्छी नहीं लगती हैं। इसके लिए लॉकडाउन में चिकन मटन की दुकाने खोली जाएं।

मुस्लिम समुदाय के त्योहार रमजान के मद्देनजर संभल पुलिस ने सदर कोतवाली और थाना चन्दौसी अंतर्गत वरिष्ठ मुस्लिम समुदाय के नागरिकों के साथ की बैठक की। इस दौरान पुलिस ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए त्योहार मनाएं। ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी प्रशासन से अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि हमको हरी सब्जी अच्छी नहीं लगती रमजान में सब गोश्त ही बनाते हैं।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि गोश्त के नए-नए पकवान बनाए जाते हैं। इसलिए योगी सरकार से अपील है कि लॉकडाउन में चिकन मटन की दुकाने खोली जाएं। इस पर पुलिस प्रशासन ने कहा कि हमारे पास कोई ऐसा सरकारी आदेश नहीं है कि मटन चिकन की दुकाने खोलीं जाएं। लॉकडाउन में कोई भी चिकन मटन की दुकान खुली मिली तो उसपर कार्रवाई होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static