RSS, बजरंग दल आतंकी संगठन, तौकीर रजा का विवादित बयान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 08:22 PM (IST)
बरेली: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने RSS को बताया आतंकी संगठन बताया मौलाना ने संघ, VHP और बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग की है।
मौलाना तौकीर रजा ने वक्फ संशोधन बिल को विरोध करते हुए कहा कि हम इसका भरपूर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर से सरकारी कब्जे खाली कराए जाएं, नहीं तो हम सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम कानून के दायरे में रहकर हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली में भी आंदोलन होगा. उन्होंने कोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यहां की अदालतें सरकार के दबाव में काम करती हैं.
बता दें कि मौलाना तौकीर रजा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि मौलाना ने विवादित बयान दिया हो. कई मौकों पर वह सियासी और धार्मिक मुद्दों को लेकर विवादित टिप्पणियां कर चुके हैं।