VIDEO: RSS vs RLD में घमासान के बीच शहर में मच गया बवाल, समर्थकों ने घेर लिया थाना !
punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 03:44 PM (IST)
गाजियाबाद: दिल्ली के सटे गाजियाबाद का कविनगर थाना इस वक्त अखाड़ा बन गया है। एक ओर विपक्ष की पार्टी RLD धरने पर बैठे हैं तो दूसरी सत्ता पक्ष के वैचारिक लोग यानी कि RSS के लोग हैं। दोनों के बीच जमकर घमासान मारपीट हुई उसके बाद थाने में जमकर बवाल मचा हुआ है।