हाथरस गैंगरेप पर बोले सचिन पायलट- तुरंत न्याय दिलाकर अपना कर्तव्य निभाए UP सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 05:54 PM (IST)

जयपुर/लखनऊः  कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए सामूहिक बलात्कार की घटना व पीड़िता की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि यूपी सरकार को इस मामले मे तुरंत न्याय दिलाकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।

पायलट ने ट्वीट कर कहा कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक बेटी के साथ हुआ जघन्य अपराध शब्दों की आलोचना से परे है। बलात्कार जैसे जघन्य अपराध व अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है।'' पायलट ने आगे लिखा है,‘‘ आज उस बेटी ने दम तोड़ दिया। दरअसल यह उम्मीदों का दम टूट रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को इस मामले मे तुरंत न्याय दिलाकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static