फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे अध्यापक बर्खास्त, मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 12:52 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में प्राइमरी स्कूलों में फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे 10 सहायक अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया गया है।  

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच किए जाने पर विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 24 से ज्यादा सहायक अध्यापकों को चिन्हित किया है। इसमें दस शिक्षको को फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर भर्ती होने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने का नोटिस जारी किया गया है जबकि अन्य फर्जी अध्यापकों को नोटिस भेजने की कार्रवाई चल रही है।  

उन्होंने बताया कि नोटिस जारी होते ही फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे ज्यादातर सहायक अध्यापक अपने स्कूलों से फरार हैं। गौरतलब है कि राज्य में विभिन्न जिलों में जांच के बाद फर्जी पाए गए शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमें भी दर्ज कराए गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static