''आई लव मोहम्मद'' विवाद पर साध्वी प्राची का तगड़ा बयान: बताया नया जिहाद, गरबा-रामलीला में आधार कार्ड जरूरी; राजनीति गरमाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 07:54 AM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश में इस समय एक बड़ा विवाद छिड़ गया है जो 'आई लव मोहम्मद' नाम के पोस्ट को लेकर शुरू हुआ है। इस मामले में कई जिलों से गिरफ्तारी और मुकदमों की खबरें आ रही हैं। इस विवाद ने राजनीति का भी रूप ले लिया है।

विवाद की शुरुआत और फैलाव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह विवाद सबसे पहले यूपी के कानपुर शहर के रावतपुर इलाके के सैयद्द नगर मोहल्ले से शुरू हुआ था। यह घटना सितंबर के पहले सप्ताह में हुई थी। धीरे-धीरे यह मामला उत्तराखंड के काशीपुर तक पहुंच गया है। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे अन्य राज्यों में भी इस विवाद का असर दिख रहा है।

साध्वी प्राची का बयान
इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। साध्वी प्राची ने इस पूरे विवाद को लेकर तगड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'आई लव मोहम्मद नया जिहाद है' और यूपी सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है और भारत का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था। साध्वी प्राची ने रामलीला और गरबा जैसे कार्यक्रमों में एंट्री के लिए आधार कार्ड दिखाने के फैसले का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय को गरबा पसंद है तो वे मस्जिदों में गरबा कराएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर गरबा और डांडिया नाइट जैसे कार्यक्रमों में दूसरे धर्म के लोग शामिल होते हैं तो यह कोई साजिश हो सकती है।

राहुल गांधी के बयान पर साध्वी प्राची का जवाब
साध्वी प्राची ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'Zen G' वाले बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से कोई तख्तापलट होने वाला नहीं है। तख्तापलट तो हमने 2019 और 2024 के चुनावों में कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static