Mahakumbh: महाकुंभ में भगवाधारी की पिटाई, पीटते-पीटते टूट गया बाबा जी का गदा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 01:12 PM (IST)
Mahakumbh: प्रयागराज में लगे महाकुंभ के मेले में रोज अनेक प्रकार के मिल रहे हैं और उनकी वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बाबा जी अपने गदे से एक भगवाधारी व्यक्ति को पीट रहे हैं और उससे अपनी पहचान बताने के लिए कह रहे हैं।
कौन से अखाड़े के हो, नाम क्या है? जब भगवाधारी को पीटते-पीटते टूट गया बाबा जी का गदा#MahaKumbh2025 #KumbhMela2025 #KumbhMela #MahaKumbhMela2025 #mahakumbhprayagraj #MahaKumbhMela #kumbhmela2025prayagraj pic.twitter.com/z8R7Ck4JTo
— Aviral Singh (@aviralsingh15) January 22, 2025
दरअसल, लंगोट पहने हुए बाबा भगवाधारी पर शक हुआ तो उसे पकड़ लिए और उससे उसके अखाड़े और गुरु के बारे में पूछताछ कर रहे थे। बातचीत से बाबा को लगा कि ये फर्जी शख्स है तो वह उसको पीटते हुए कुंभ से वापस जाने की बात कहते रहे। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पूरे शरीर पर भभूत और सिर पर भगवा पगड़ीधारी बाबा एक व्यक्ति को रास्ते में रोकते हैं।
वह व्यक्ति भी भगवा वस्त्र पहने हुए है और हाथ में कमंडल जैसा बर्तन लिए हुए है। बाबा भगवाधारी से पूछते हैं कि वह किस अखाड़े से जुड़ा हुआ है और उसका नाम क्या है। शख्स बताता है कि उसका नाम भोलादास है और वह दिगंबर अखाड़े से जुड़ा हुआ है। इस पर बाबा जी क्रोधित हो जाते हैं। वह कहते हैं कि दिगंबर अखाड़ा तो संन्यासियों का है, दासों का नहीं। इतना कहकर बाबा जी गदा से भगवाधारी को पीटने लगते हैं।