सहारनपुर: तालाब की 13 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया, अमृत सरोवर के नाम से होगा तालाब

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 04:38 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिला प्रशासन ने मंगलवार को स्थानीय तालाब की 13 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के नागल ब्लॉक स्थित ग्राम भन्हेड़ा ख़ास में जिला मुख्य विकास अधिकारी, ब्लॉक नागल से बीडीओ अंबरीश कुमार व जेई और ग्राम प्रधान डॉ. राव शारिक के नेतृत्व में गांव तालाब की 13 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। प्रधान डॉ. राव शारिक ने बताया कि तालाब के रास्ते का चौड़ीकरण करने के साथ-साथ तालाब का नाम अमृत सरोवर रखा जायेगा।       

डॉ शारिक ने बताया कि तालाब का सौंदर्यकरण कराया जाएगा। तालाब की साफ़-सफाई एवं बिजली की लाइटों से और सुंदर पेड़-पौधों से सुसज्जित कराया जायेगा। इसके अलावा तालाब के पास एक रेस्टोरेंट, फौव्वारा, तालाब में कश्ती और जिम आदि की व्यवस्था भी कराई जायेगी। जिससे गाँव की जनता को सैर- सपाटे के लिए एक मनोरंजन युक्त स्थान मुहैया कराया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static