सहारनपुर: 15 लाख रुपए की हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 08:16 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मंगलवार को नशीले पदार्थों के दो तस्करों से हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये बतायी जा रही है।       

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे मल्लीपुर रोड पर चैकिंग के दौरान मुजफ्फरनगर जिले के गोपालधाम स्थित शुक्रताल निवासी कुलदीप कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह और जितेंद्र पुत्र महिपाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस दल वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार यह दोनों युवक पुलिस की पकड़ में आ गए। उनके पास से पुलिस ने हेरोइन बरामद कर दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static