मौत का सफर: खड़े डंपर से टकराई अनियंत्रित इनोवा कार, 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 10:51 AM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां कुतबशेर थानाक्षेत्र के देहरादून-पंचकूला हाईवे पर तेज रफ्तार इनोवा कार का टायर फटने से खड़े डंपर से जा टकराई। हादसे इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में कार में सवार 6 में से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 घायलों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बता दें कि पंजाब के पटियाला जिला निवासी दलजेंद्र सिंह शर्मा अपने दो बेटों गौरव और सनी के साथ इनोवा कार से हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे थे। साथ में दलजेंद्र की पत्नी का भाई और दो अन्य परिचित भी कार में सवार थे। देहरादून- पंचकूला हाईवे पर पहुंचते ही कार का टायर फट गया। कार बेकाबू होकर हाईवे पर खड़े एक डंपर से जा टकराई।
आनन-फानन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। थाना कुतबशेर प्रभारी संजीव बिश्नोई ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और चार घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Hardoi: चौंकाने वाला खुलासा, प्यार और शादी में बाधक बनने के चलते मृतक की पौत्री के प्रेमी ने घर में घुसकर की थी हत्या