अवैध खनन पर बोले- BJP विधायक, खनन माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे प्रशासन

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 05:46 PM (IST)

लखीमपुरखीरी: एक तरफ जहां ऑक्सीजन की कमी से देश व प्रदेश जूझ रहा है तो वहीं जिले में खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं । जिससे पर्यावरण को एक बड़ा खतरा पहुंच रहा है जिले  के आला अधिकारियों को इस और ध्यान देना चाहिए और खनन माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।  कुछ दिनों पहले ही मोहम्मदी से भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह मोहम्मदी ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी । खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। खनन माफियाओं के विधायक के आदेशों को दरकिनार करके अवैध खनन चाहे दिन हो चाहे रात लगातार जारी है इस ओर क्षेत्रीय प्रशासन ध्यान देता नजर नहीं आ रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि मोहम्मदी तहसील कोतवाली पसगवां ,मोहम्मदी के उचौलिया, रंजीतपुर ,कोटा  मुगल इब्राहिमपुर में रात दिन अवैध मिट्टी खनन  देखा जा सकता है । लगातार हो रहा है अवैध खनन की शिकायतों के चलते बीजेपी से विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने  एक बयान दिया  उन्होंने साफ शब्दों में  कहा कि मोहम्मदी विधानसभा में हो रहे अवैध खनन को किसी तरीके से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी इस खनन में लिप्त पाया  जाएगा उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करें। उन्होंने कहा किसी प्रकार की शोर सिफारिश ना माने अगर प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं तो उसकी रिपोर्ट शासन को दी जाएगी इतना सब कहने बावजूद भी अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगता दिखाई दे रहा है ।आमजनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ । जनता यह जानना चाहती है कि आखिर यह खनन किसके संरक्षण मे फलफूल रहा है? खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है।हर चौराहे, तिराहे आदि पर चर्चा का विषय बना हुआ है।आखिर कब रुकेगा अवैध खनन?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static