तालाब में गिरी कार में फंसे युवक के लिए देवदूत बना नाविक, जान पर खेलकर बचाई जिंदगी – जानें पूरा मामला!
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 08:17 AM (IST)
Pilibhit News: शहर में बीते गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक युवक की कार अनियंत्रित होकर गौहनिया तालाब में गिर गई। कार में फंसे युवक को तालाब में मछली पकड़ रहे नाविक और राहगीर ने मिलकर बचाया। इस घटना ने तालाब की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
गुरुवार सुबह करीब 10.40 बजे शिवम नाम का युवक अपनी कार से काशीराम बारातघर के पीछे की कॉलोनी से टनकपुर रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर गौहनिया तालाब में जा गिरी। तालाब में पानी कई फीट गहरा था। शिवम कार में फंसे रहे और बाहर निकलने का प्रयास करते रहे, लेकिन कुछ देर में बेहोश हो गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
नाविक और राहगीर की बहादुरी
तालाब में मछली पकड़ रहे नाविक ने कार को डूबते देखा और तुरंत मदद के लिए पानी में कूद पड़े। नाव डूबने के बावजूद उन्होंने युवक को कार से बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान राहगीर दिनेश भी मदद के लिए तालाब में कूद पड़े। दोनों ने मिलकर शिवम को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। शिवम को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
गौहनिया तालाब 1.538 हेक्टेयर में फैला है और लंबे समय से इसके सौंदर्यीकरण की बातें होती रही हैं। लेकिन तालाब के चारों ओर कोई बैरिकेडिंग नहीं है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम और सुबह के समय दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटना की संभावना और बढ़ जाती है। लोग बार-बार मांग कर चुके हैं कि तालाब के चारों ओर मजबूत बैरिकेडिंग, लाइटिंग और सुरक्षा उपाय जल्द लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे ना हों।

