जिस साल से बकरे के बगैर मनेगी बकरीद, उसी साल से पटाखों के बगैर मनेगी दिवालीः साक्षी महाराज

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 04:29 PM (IST)

उन्नावः उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी को लेकर एक फेसबुक एक पोस्ट की है। फेसबुक पर प्रदूषण को लेकर पटाखा नहीं जलाने के संदेशों पर टिप्पणी करते हुए साक्षी महाराज ने लिखा है कि जिस साल से बकरे के बगैर बकरीद मनेगी, उसी साल से पटाखों के बगैर दिवाली मनेगी। उन्होंने कहा कि यदि देश मे बिन बकरा मने बकरीद तो दीपावली पर भी पटाखे नहीं छूटेंगे। प्रदूषण के नाम पर पटाखों को लेकर ज्यादा ज्ञान नहीं झोका जाए। सांसद की ओर से फेसबुक पोस्ट पर किए गए इस कमेंट को उनके समर्थक जमकर लाइक कर रहे हैं।

बता दें कि सांसद साक्षी महाराज इन दिनों कोरोना संक्रमित हैं और दिल्ली में होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने कहा है कि बांगरमऊ उपचुनाव के तीन दिवसीय दौरे के बाद से वह अस्वस्थ चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static