Wrestlers Protest: साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा कहा- BJP नेता बबीता फोगाट ने धरना देने की दिलाई थी परमिशन
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 07:03 PM (IST)

लखनऊ: बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने की परमिशन बीजेपी के नेता बबीता फोगाट ने दिलाया था।
'बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने धरने की दिलाई थी परिमीशन'
बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने कहा था कि बृजभूषण के खिलाफ अपनी आवाज उठाओ। धरने की परमिशन भी उन्होंने भी दिलाई थी। उन्होंने जारी वीडियो में परमिशन लेटर भी दिखाया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में इस तरह का माहौल बना दिया गया कि अगर हम मेडल बहाने जाते तो हिंसा होने का खतरा था। साक्षी और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें ये दावे किए। उन्होंने खुद ही सवाल बताए और फिर उनके जवाब दिए।
साक्षी का यह दावा इसलिए अहम है, क्योंकि बृजभूषण समेत BJP ये कहती रही कि धरने के पीछे हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा हैं। वहीं बबीता फोगाट खुद भी रेसलर्स के धरने में राजनीति होने की बात कहती रही। वहीं तीर्थ राणा भी हरियाणा के सोनीपत से ही भाजपा के जिला अध्यक्ष हैं। साक्षी ने ये भी कहा कि हरिद्वार में इस तरह का माहौल बना दिया गया कि अगर हम मेडल बहाने जाते तो हिंसा होने का खतरा था।
ये भी पढ़ें:- बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ POCSO केस रद्द! दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
लखनऊ: बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आज लगभग 1000 पेज की चार्जशीट दिल्ली के रॉउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल कर दी है। अभियोजन पक्ष के वकील के मुताबिक़, 1000 पन्नों की चार्जशीट दिल्ली पुलिस ने दाखिल की है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि गहन जांच के बाद नाबालिग के आरोपों पर 'कोई पुख़्ता सबूत' नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो केस रद्द करने की सिफ़ारिश लड़की के पिता के बयान के आधार पर पेश की है। अब इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख़ 22 जून तय की गई है।