मिडडे मिल में नमक-रोटी मामलाः प्रियंका गांधी बोलीं- बच्चों के साथ ये व्यवहार बेहद निंदनीय

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 02:39 PM (IST)

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुुर में स्कूल में बच्चों को मिडडे मील में नमक और रोटी देने के मामले ने योगी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
PunjabKesari
प्रियंका ने कहा कि " मिर्जापुर के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है। ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है। जहां सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है।"

वहीं इस मामले में नए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि मिर्जापुर के इस मामले में कठोर कार्रवाई कर वे अपने काम की शुरुआत करेंगे। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static