लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी करेगी बीजेपी का सफाया: अखिलेश यादव
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 04:11 PM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटें समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है। प्रदेश में आने वाले समय में जो भी रणनीति बनेगी, गठबंधन बनेगा, वह बीजेपी का सफाया करेगा। इनकी सरकार से जनता दुखी, परेशान और निराशा है, इन्हें हिसाब किताब देना पड़ेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सड़कों पर बेसहारा गोवंशी, महंगाई और बेरोजगारी की गारंटी दी है। इस सरकार में प्रशासन की निरंकुशता से आमजन परेशान है। भाजपा सरकार वापस आई तो पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से वंचित करने की उन्होंने आशंका जताई। उन्होंने कहा, अगर बीजेपी की सरकार आई तो प्रदेश में महंगाई बढ़ेगी, घर-घर बेरोजगार बैठेंगे। सरकारी संस्थाएं बंद होगी, सरकारी नौकरियां खत्म हो जाएगी, लोगों को नौकरियों के लिए भटकना पड़ेगा, आउटसोर्स में जाकर अपमानित होना पड़ेगा, यह इनकी सबसे बड़ी गारंटी है। भाजपा सरकार ने बेरोजगारी और महंगाई की गारंटी देकर जनता के साथ धोखा किया है। लोकसभा चुनाव में सहयोगियों के साथ गठबंधन कर सपा बेहतर प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि रविवार को क्षेत्र के गांव आठपुरा में बाबूराम इंटर कॉलेज में चल रही श्रीमद भागवत कथा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 2014 में उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक सीटें जीतने वाली भाजपा का 2024 में इसी राज्य से सफाया होगा। केंद्र की सत्ता में भागीदारी मिलने पर युवाओं को रोजगार देने के साथ ही अग्निवीर योजना को खत्म करने का उन्होंने भरोसा दिया।
यह भी पढ़ेंः उमेशपाल मर्डर केस में फरार आयशा नूरी की दोनों बेटियों पर अब कसेगा शिकंजा, साक्ष्य जुटा रही पुलिस
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड में अभी भी जांच चल रही है। पुलिस इस मामले में फरार आरोपी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, अतीक की बहन आयशा नूरी की तलाश में दबिश दे रही है। इसी बीच अब पुलिस आयशा नूरी की दो बेटियों पर भी शिकंजा कसने जा रही है। आयशा नूरी की एक बेटी की सगाई एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद से हुई थी। पुलिस अब इन दोनों के खिलाफ सबूत ढूंढ रही है। साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।