अब खुलेगी PDA की पाठशाला! अखिलेश यादव बोले- 'हम लोग बच्चों की पढ़ाई रुकने नही देंगे..'
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 11:38 AM (IST)

UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यदि सरकार प्राथमिक स्कूल बंद करती है तो फिर समाजवादी लोग गांव गांव जाकर पीडीए पाठशाला चलकर पढ़ाएंगे। विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा है, जिस पर हमला करने का काम भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे हैं। पिछले चुनाव में हम लोग कहते थे कि संविधान खतरे में है। राइट टू एजुकेशन संविधान के तहत एक कानून है। जिसमे हर एक को अधिकार मिला हुआ है कि उसकी पढ़ाई कराई जाएगी।
'रिटायर शिक्षक बच्चों को शिक्षित करने का काम करें'
अखिलेश यादव ने कहा ‘‘जब ये संस्थान बंद होंगे तो गरीब परिवार, पीडीए समाज के बच्चे कहाँ पढ़ने जाएंगे। हम समाजवादी लोगों से कहेंगे कि एक एक गांव में पढ़े लिखे लोग पार्टी के कार्यकर्ताओं की टीम बनाएं, जो रिटायर शिक्षक हैं, मैं उन सभी लोगों से कहूंगा कि पीडीए पाठशाला बनाकर उन बच्चों को शिक्षित करने का काम करें। हम लोग बच्चों की पढ़ाई रुकने नही देंगे। हम समाजवादी लोग पीडीए पाठशाला चला कर बच्चों की पढ़ाई पूरी कराने का काम करेंगे।''
'हम समाजवादी लोग लगातार जनता के बीच मे हैं'
अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय मे कन्नौज का विकास बड़े पैमाने पर होगा। भाजपा ने 9 साल कन्नौज को पीछे धकेलने का कार्य किया है।नाम मात्र के लिए कुछ काम किया हो तो किया हो लेकिन बुनियादी कार्य जो शुरू हुए थे, उन तमाम कामो को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने रोका है। मैं कन्नौज की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि जहां उन्होंने मुझे चुन कर सेवा करने का मौका दिया है, आने वाले समय मे समाजवादी सरकार बनने पर देश मे कन्नौज का ऐतिहासिक विकास होगा। हम समाजवादी लोग लगातार जनता के बीच मे हैं और कहीं यदि कोई अन्याय दिखाई देता है तो फिर हम उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।