संभल जामा मस्जिद विवाद: ASI टीम से अभद्रता पर इंतजामिया कमेटी पर गंभीर धाराओं में FIR

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 12:59 AM (IST)

Sambhal News: संभल की जामा मस्जिद में निरीक्षण के दौरान एएसआई टीम के साथ हुई अभद्रता का मामला अब गंभीर रूप ले चुका है। एएसआई (पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) के इंजीनियर की तहरीर पर मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह घटना 8 अक्टूबर को हुई थी, जब एएसआई टीम मस्जिद का निरीक्षण करने पहुंची थी।

निरीक्षण रोकने और अभद्रता का आरोप
शिकायत के अनुसार, मस्जिद इंतजामिया कमेटी के कर्मचारी हाफिज ने कासिफ खान नाम के व्यक्ति को मौके पर बुलाया, जिसके बाद एएसआई टीम के साथ अभद्रता की गई। टीम को मस्जिद के मुख्य गुंबद में प्रवेश नहीं करने दिया गया और माहौल तनावपूर्ण बनाने की कोशिश की गई। स्थिति बिगड़ती देख टीम को निरीक्षण बीच में छोड़कर मेरठ लौटना पड़ा।

इन धाराओं में दर्ज हुई FIR
एएसआई के जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर संभल सदर कोतवाली पुलिस ने हाफिज और मोहम्मद कासिफ खान के खिलाफ BNS की धारा 132, 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत में साफ कहा गया कि कमेटी के कर्मचारियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और टीम के साथ दुर्व्यवहार की कोशिश की।

डीएम को भेजी गई रिपोर्ट
एएसआई ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी जिला प्रशासन को भी दे दी है। जिलाधिकारी (DM) संभल को घटना का विस्तृत विवरण पत्र के माध्यम से भेजा गया है, जिसमें निरीक्षण रोकने और टीम के साथ अभद्रता का उल्लेख किया गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static