DPRO सम्भल उपेंद्र पांडेय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, CM योगी से शिकायत के बाद जांच शुरू
punjabkesari.in Wednesday, Jun 04, 2025 - 11:58 PM (IST)

Shamli News, (दानिश अंसारी): उत्तर के सम्भल जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) उपेंद्र कुमार पांडेय एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत के बाद शासन ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। तीन सदस्यीय जांच टीम सम्भल कलेक्ट्रेट पहुंची और जांच प्रक्रिया प्रारंभ की।
भाजपा के गुन्नौर से पूर्व विधायक अजीत कुमार राजू ने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर डीपीआरओ की शिकायत की थी। शिकायत में पंचायत निधि और मनरेगा योजना में बड़े स्तर पर घोटाले के आरोप लगाए गए हैं। पूर्व विधायक का आरोप है कि जिले की लगभग हर ग्राम पंचायत में कार्यों के नाम पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अवैध कमीशन लिया जा रहा है।
पूर्व विधायक अजीत राजू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "गांवों में विकास कार्यों की हालत बदहाल है। अधिकारी और ठेकेदार मिलकर योजनाओं में बंदरबांट कर रहे हैं। बिना कमीशन के कोई काम पास नहीं होता। जनता का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।"
गौरतलब है कि डीपीआरओ उपेंद्र पांडेय पर यह पहला आरोप नहीं है। पूर्व में भी उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और घोटालों की शिकायतें उठ चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। अब मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। फिलहाल जांच टीम संबंधित अभिलेखों और योजनाओं की प्रगति की गहनता से पड़ताल कर रही है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कदम वास्तव में कुछ बदलाव लाएगा।