संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद, कमिश्नर की लोगों से अपील- ''कोशिश करें जामा मस्जिद न आएं''
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 08:46 AM (IST)
Sambhal News(अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के बाद संभल में आज जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने जानकारी दी कि जिले में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज पढ़ें और जामा मस्जिद में जाने से बचें।
गुरुवार को जुमे की नमाज के लिए किया गया पैदल मार्च: कमिश्नर
मिली जानकारी के मुताबिक, कमिश्नर ने बताया कि गुरुवार को जुमे की नमाज के लिए पैदल मार्च किया गया और पीस कमेटी के साथ बैठक की गई थी। मुख्य उद्देश्य यह था कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज पढ़ें, ताकि जामा मस्जिद में भीड़ कम हो और किसी तरह की अफरा-तफरी से बचा जा सके।
जामा मस्जिद में आने वाले लोगों की पहचान और जांच की जाएगी: कमिश्नर
कमिश्नर ने यह भी बताया कि संभल जिले में सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल तैनात हैं और संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा, 16 कंपनियां बाहरी पुलिस बल के रूप में तैनात की गई हैं, जबकि स्थानीय पुलिस भी स्टैंडबाय पर रखी गई है। इसके साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इंटरनेट सेवा पर बैन रहेगा और किसी भी उकसावे वाली घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जामा मस्जिद में आने वाले लोगों की पहचान और जांच की जाएगी, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां न पहुंचे।
वहीं मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर ने कहा कि सभी पांच जिलों में फिलहाल शांति है और उम्मीद जताई कि जुमे की नमाज के दिन भी कोई अप्रिय घटना नहीं होगी।