पत्थरबाजों के खिलाफ संभल पुलिस की सख्त कार्रवाई, सार्वजनिक स्थानों पर लगाए पोस्टर...पहचान पर मिलेगा इनाम
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 08:33 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_31_227240588sambhalposter.jpg)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पत्थरबाजों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अब पुलिस ने पत्थरबाजों के पोस्टर शहर के विभिन्न हिस्सों में चस्पा किए हैं, ताकि उनकी पहचान की जा सके। इन पोस्टरों में आरोपियों की तस्वीरें दी गई हैं और साथ ही एक अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति अगर इन आरोपियों की पहचान करता है, तो उसे इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
एक पोस्टर में एक आरोपी की अभी तक नहीं हो पाई है पहचान
पुलिस ने यह पोस्टर शहर के अस्पताल चौधरी सराय, मौहल्ला जगत, कोटगर्वी, नखासा चौराहा और चमनसराय में लगाए हैं। इन पोस्टरों में आरोपियों की तस्वीरें और सीओ कोतवाल के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं, ताकि लोग आरोपियों के बारे में जानकारी दे सकें। एक पोस्टर में एक आरोपी की तस्वीर दी गई है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने इसे लेकर अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं और जानकारी देने वाले व्यक्ति को इनाम देने का वादा किया है।
हिंसक पथराव में 5 लोगों की हो गई थी मौत
बता दें कि 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए हिंसक पथराव में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 12 FIR दर्ज कर 2700 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है। अब तक 70 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता।