संभलः प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र ने प्रधानाचार्य पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 09:30 PM (IST)

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा मित्र ने अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
कुढ़ फतेहगढ़ के थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के खबरिया गांव की प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षामित्र ने प्रधानाचार्य केशव दत्त शर्मा पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया। वर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर प्रधानाचार्य केशव दत्त शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। दूसरी ओर, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने भी बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शिक्षिका से छेड़खानी मामले में हेडमास्टर समेत दो पर FIR
रामपुर: शिक्षिका से छेड़खानी करने के मामले में मिलक पुलिस ने आरोपी युवक और उसके सगे भाई हेडमास्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक शिक्षिका का कहना है, 26 अक्टूबर 2021 से लेकर 30 मई 2023 गुलड़िया भोट में शिक्षण किया था। तब मेरे साथी रामरतन ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझे विभिन्न प्रकार के लालच दिए गए थे, लेकिन मैंने उसको साफ मना कर दिया था। उसके बाद भी आरोपी नहीं माना, उसने पीछा करना शुरूकर दिया। मेरा मानसिक शोषण करना शुरूकर दिया।
एक दिन लाईब्रेरी में बैठकर वह काम कर रही थी तभी आरोपी ने दबोच लियाः पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि एक दिन लाईब्रेरी में बैठकर वह काम कर रही थी तभी आरोपी रामरतन ने बुरी नीयत से दबोचकर छेड़खानी कर दी। जब इस बारे में स्कूल के हैड मास्टर बाबूराम को अवगत कराया, तो उन्होंने डांटकर स्कूल से बाहर देख लेने की धमकी दी। आरोपी हैड मास्टर का सगा भाई है। इस मामले की शिकायत दिल्ली में भी एक थाने में की थी, एक माह बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी । इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। जिसके बाद मिलक पुलिस ने आरोपी राम रतन और बाबूराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।